मुरादाबाद, अक्टूबर 14 -- दिल्ली रोड स्थित मॉडर्न स्कूल में ब्रास सिटी सहोदया के अंतर्गत चल रहे इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को शानदार मुकाबले खेले गए। स्कूल के प्रशिक्षक शाहवेज़ अली ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन 8 टीमों के बीच चार मैच खेले गए। पहला मैच मॉडर्न पब्लिक स्कूल व पीएमएस पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान से 167 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएमएस की टीम 10 ओवर में सात विकेट के नुकसान से 66 रन बना सकी। मॉडर्न पब्लिक स्कूल की टीम ने 101 रनों से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच आरएसडी एकेडमी व आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया, जिसमे आरएसडी ने टॉस जीतकर पहले बल...