सिद्धार्थ, दिसम्बर 20 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। कबड्डी प्रतियोगिता में नौगढ़ के बालक बालिकाओं ने उस्का बाजार को हराकर ट्राफी अपने नाम किया। खेल समापन पर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सीनियर बालक-बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में नौगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि उसका को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर वर्ग में बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में सनई प्रथम व बसौनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में स्टेडियम ने प्रथम व बसौनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग में गौतम बुद्ध कॉलेज ने प्रथम व खेलोहड़िया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में केवीए...