समस्तीपुर, अप्रैल 25 -- रोसड़ा। बीते गुरुवार की दोपहर थाना क्षेत्र के कोलहट्टा स्थित करेह नदी में डूबी महिला का शव घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को बरामद किया गया। एसडीआरएफ टीम ने रेस्कयू के दौरान महिला का शव बरामद किया। घटनास्थल पर मौजूद रोसड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा। मृतका थाना क्षेत्र के कोलहट्टा गोनवारा निवासी अरमजीत पासवान की पत्नी पूनम देवी (25) बतायी गयी है। मृतका का शव बरामद होते ही उसके घर कोहराम मच गया। बता दें कि गुरुवार की दोपहर पूनम देवी कपड़ा धोने नदी गयी थी, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जाने से डूब गयी थी। इस संबंध में इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि परिजन से आवेदन प्राप्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...