बदायूं, सितम्बर 24 -- नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को मां भगवती के ब्रह्मचारिणी स्वरूप का भव्य श्रृंगार पूजन किया गया। इस मौके पर नगर के मोहल्ला संख्या एक हनुमानगढ़ी स्थित देवी मंदिर, मोहल्ला संख्या पांच के दुर्गा मंदिर, शिव शक्ति भवन मंदिर, कुटी मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, देववाणी मंदिर समेत प्रमुख देवी मंदिरों में भक्तों ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। हनुमानगढ़ी मंदिर पर मां के दर्शन के लिये भक्तों की काफी भीड़ लगी रही। नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर के मंदिरों के आसपास विशेष सफाई कराकर चूना छिड़काव कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...