बक्सर, जून 24 -- युवा के लिए ------ त्रैमासिक प्लस टू हाइस्कूलों व कॉलेजों में 30 जून तक आयोजित है परीक्षाएं बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा का शांतिपूर्ण तरीके से संचालन शुरू है फोटो संख्या-16, कैप्सन- मंगलवार को डुमरांव के राज हाइस्कूल में बारहवीं की त्रैमासिक परीक्षा देते विद्यार्थी। डुमरांव, संवाद सूत्र। बिहार बोर्ड के निर्देश पर जिले के सभी प्लस टू हाइस्कूलों व कॉलेज में 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने त्रैमासिक परीक्षा के दूसरे दिन शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा 30 जून तक संचालित की जाएगी। कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय की परीक्षा गृह केंद्रों पर दो पालियों में संचालित की गई। प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 से 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से 5.45 बजे तक हुई। बोर्ड की ओर से जार...