देवरिया, अगस्त 13 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। लगातार दूसरे दिन देवरिया उत्तरी के दो उपकेंद्र की बिजली 8 घंटे बाधित रही। उमस भरी गर्मी में विद्युत विभाग ने हाहाकार मचा कर रख दिया है। भीषण कटौती और ट्रिपिंग से विद्युत विभाग उपभोक्ताओं का इम्तिहान ले रहा है। एक ही मेन लाइन से पांडेय चक और देसही देवरिया विद्युत उपकेंद्र को कसया ट्रांसमिशन से हो रही आपूर्ति का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। उमस भरी गर्मी में भीषण कटौती से दोनों उपकेंद्र के विद्युत उपभोक्ता आजिज आ गए हैं। 8 से 10 घंटे की आपूर्ति के दौरान दर्जनों बार बिजली ट्रिप कर रही है। मंगलवार की सुबह देसही देवरिया में मेन लाइन फाल्ट हो गया था।9 घंटे बाद आपूर्ति बहाल हुई। लगातार दूसरे दिन फिर से में लाइन में फाल्ट से बिजली ब्रेकडाउन हो गया। बुधवार की तड़के लगभग 3:45 बजे ...