संभल, अक्टूबर 10 -- एसएम इंटर कॉलेज में 12 वें जनपदीय शैक्षिक युवा क्रीड़ा समारोह का गुरुवार को दूसरे दिन आयोजन किया गया । जिसमें छात्र-छात्राओं में विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि के रूप के रूप में नगर पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय उपस्थित रही और उन्होने छात्रों को विभिन्न खेलो में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया l दूसरे दिन प्रतियोगिता में लम्बी कूद, 1500 मीटर दौड़, 3000 मीटर दौड़, भाला फेक, चक्का फेक, 400 मीटर दौड, 110 मीटर पगबाधा, 400 मीटर पगबाधा, ऊँची कूद आदि कराई गई । जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया l इस तीन दिवसीय शैक्षिक युवा क्रीड़ा समारोह का समापन कल दिनांक 10 अक्टूबर 2025 दिन शुक्रवार को होगा। आयोजन को सफल बनाने में संयोजक बालक वर्ग दयाशंकर और संयोजिका बाल...