अररिया, अक्टूबर 7 -- किसी तरह दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को ही निकाला गया गड्ढे से बाहर करीब 48 घंटे से एक ही लेन पर गाड़ियों का हो रहा है परिचालन 24 घंटे के अंदर सड़क को कर लिया जाएगा दुरुस्त- एनएचएआई नरपतगंज, एक संवाददाता नरपतगंज फोरलेन पर शनिवार की रात भीषण बारिश में रेलवे ओवर ब्रिज के समीप मधुरा पलार पर सड़क धंस जाने के 48 घंटे बाद भी सड़क की मरम्मती नहीं हो सका। सोमवार को एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचकर गड्ढे में पलटे हुए ट्रक को बड़ी मशक्कत से दिन के करीब चार बजे बाहर निकलवाया। ट्रक निकालने में तीन क्रेन को मंगवाया गया। बड़ी संख्या में कर्मियों ने ट्रक को बाहर निकाला। इसके बाद हाइवे की मरम्मती के काम को शुरू किया गया। बताते चले कि शनिवार की रात नरपतगंज क्षेत्र में भीषण आंधी पानी के कारण रेलवे ओवरब्रिज के समीप सड़क धंस जाने से उसमें एक टाइल्स ल...