लखीसराय, नवम्बर 23 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। लखीसराय शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने लगातार दूसरे दिन भी सख्त कार्रवाई जारी रखी। शनिवार को डीएम के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तीन घंटे तक नया बाजार शहीद द्वार से लेकर पचना रोड चौक तक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। एडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता में नप ईओ, सीओ, कबैया थाना पुलिस व यातायात पुलिस की टीम ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुटपाथ और सड़कों पर फैले अवैध कब्जों को एक-एक कर हटाया। अभियान के दौरान कई दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर फैलाए गए सामान, अवैध बोर्ड-बैनर, तख्तियां तथा मिट्टी डालकर किए गए कब्जे को जेसीबी की मदद से हटाया गया। प्रशासन ने बार-बार चेतावनी के बाद भी नियमों का उल्लंघन करते पाए गए 16 दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए कुल 16 हजा...