लखनऊ, अप्रैल 22 -- सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में ब्लू बेरी स्पा सेंटर की वाराणसी की रहने वाली संचालिका सिमरन सिंह सोमवार को बयान दर्ज कराने के लिए थाने नहीं पहुंची। पुलिस ने संचालिका को तीन दिन के अंदर बयान दर्ज कराने के लिए अल्टीमेटम दिया है। उधर, एफआरआरओ की टीम थाईलैंड की महिलाओं के पास से बरामद दस्तावेजों की जांच कर रही है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस टीम ने स्काई प्लाजा में संचालित ब्लू बेरी थाई स्पा सेंटर में रविवार को छापेमारी की थी। इसमें पुलिस ने थाईलैंड की छह महिलाओं को पकड़ा था। उनके पास से बिजनेस वीजा मिला था। उसकी भी अवधि दो माह पूर्व ही खत्म हो चुकी थी। इसके बाद भी यहां पर रह रही थी। जानकारी के मुताबिक बिजनेस वीजा पर कोई भी विदेशी नागरिक नौकरी नहीं कर सकता है। छापेमारी के दौरान पहुंची एफआरआरओ लखनऊ की टीम ने महिलाओं से गहन प...