प्रयागराज, जनवरी 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मौनी अमावस्या स्नान करने आई श्रद्धालुओं की भीड़ गुरुवार को भी कम नहीं हुई। सभी रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे को मेला विशेष ट्रेनों का संचालन करना पड़ा। रेलवे ट्रैक खाली करने के लिए कई गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया। पूर्वांचल की भीड़ दूसरे दिन भी झूंसी स्टेशन पर पहुंची। झूंसी से मेला स्पेशल रिकार्ड ट्रेनें चलाई गईं। वहीं छिवकी में भी भीड़ कम नहीं हुई। तीनों जोन के अफसर कंट्रोल रूम से निगरानी में जुटे रहे। देर रात तक भीड़ का दबाव कुछ कम हुआ। मौनी अमावस्या पर शुरू हुई मेला विशेष ट्रेनें गुरुवार तक चलती रहीं। पिछले 42 घंटे में 335 ट्रेनों का परिचालन किया गया। गुरुवार को रिकार्ड 113 विशेष गाड़ियां चलाई गई। इनमें प्रयागराज जंक्शन से 57, छिवकी से तीन, नैनी से छह, सूबेदारगंज से प...