अररिया, जून 22 -- अररिया, निज संवाददाता। राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघर्ष समनव्य समिति बिहार के आह्वान पर राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ जिला इकाई अररिया का दूसरे दिन शनिवार को हड़ताल जारी रहा।जिले के सभी ग्रामीण आवास कर्मी,ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, प्रखंड लेखपाल व ग्रामीण आवास सहायक की सेवा नियमितीकरण व तत्काल मानदेय पुनरीक्षण सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर राजव्यापी सांकेतिक हड़ताल पर रहे। ग्रामीण आवास कर्मी ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करने या सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करने पर वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। संघ के जिला अध्यक्ष अररिया जितेंद्र कुमार यादव, दुर्गा प्रसाद,विवेक कुमार यादव, सुनील कुमार मुर्मू,शहनवाज गाजी, विशाल कुमार,श्रवण कुमार,निक्की कुमारी,रूबी कुमारी,सुमन कुमार,गोपाल कुमार चौधरी,तौहीद अशरफ,मुकेश पैक,वि...