लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- तहसील के वकीलों ने गुरुवार से अनिश्चित कालीन सामूहिक अवकाश शुरू किया है। उनका कहना है कि जब तक तहसीलदार, नायब तहसीलदार और एसडीएम की मनमानी पर लगाम नहीं लगाई जाती उनका अवकाश जारी रहेगा। शुक्रवार को भी तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया। सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष/ मंत्री की अगुवाई में एसोसिएशन की आम सभा में वकीलों ने एक स्वर से दाखिल-खारिज की अविवादित पत्रावलियों में समय पर आदेश पारित न किए जाने का विरोध जताते हुए गहरा रोष प्रकट किया था। वकीलों ने कहा कि तहसील की कोई भी कोर्ट हो आसानी से कम होने वाला नहीं है वहां मनमानी जरूर की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...