फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- तहसील के रजिस्ट्री दफ्तरों में सर्वर डाउन होने से जमीन की बैनामा रजिस्ट्री का काम दूसरे दिन भी गुरुवार को प्रभावित हो रहा है। निबंधन विभाग के सर्वर की धीमी रफ्तार ने जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले लोगों पर भारी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर रजिस्ट्री दफ्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गई । पोर्टल चालू होने के दूसरे दिन भी सर्वर की धीमी रफ्तार के चलते जनपद की विभिन्न तहसीलों में बैनामा रजिस्ट्री का कार्य प्रभावित होता रहा। अपनी जमीनों की बैनामा रजिस्ट्री कराने तहसील पहुंचे तमाम लोग कई घंटे तक इंतजार करते रहे। बाद में वह अपने घरों को वापस लौट गए। बताते चलें कि पिछले 4 दिन से निबंधन विभाग का डाटा दूसरे पोर्टल पर ट्रांसफर किए जाने के चलते सभी तहसीलों के निबंधन कार्यालयों में जमीनों की बैनामा रजिस्ट्री का का...