बुलंदशहर, अप्रैल 17 -- पंजीकरण कराने के लिए गुरुवार को भी सर्वर पूरी तरह से ठप हो गया। जिससे दिनभर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में यमुनापुरम में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अमरनाथ योजना में पंजीकरण कराने आए लोगों की बैंक के कमचारियों से कहासुनी हो गई। लोगों का कहना था कि बैंक के अधिकारी उनसे सीधे मुंह बात नहीं करते हैं। उनको गुमराह किया जा रहा है। गुरुवार को भी सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करने के लिए अलग-अलग स्थानों से आए। दिनभर बैंक के बाहर लाइन में लग गए। लोगों का आरोप था कि बैंक द्वारा काफी धीमी गति से रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा है। बिना लाइन के लोग आगे चले जा रहे हैं। बैंक में कोई भी काम नियम कानून से नहीं हो रहा है। बैंक के अधिकारियों का बरताव भी ठीक नहीं है। बैंक में पंजीकरण आए दोस्तपुर गांव के अर्जुन सि...