अलीगढ़, सितम्बर 23 -- लोधा। थाना क्षेत्र के गांव जिरोली डोर के पास मौलवी की दाढ़ी खींचने व मारपीट के मामले में सोमवार को भी दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास कराए गए, जो सफल नहीं हुए। न ही मामले में कोई मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस का दावा है कि दोनों पक्ष समझौते के लिए तैयार हैं। जबकि मौलवी पक्ष ने समझौते से इन्कार कर दिया है। उसने एसएसपी से शिकायत करने की बात कही है। बिहार के भागलपुर निवासी मुस्तकीम पुत्र दिलाबर लोधा के गांव भगवानपुर में बनी मस्जिद में मौलवी हैं। शनिवार शाम को वह गांव जिरोली डोर में बच्चों को पढ़ाने के लिए जा रहे थे। गांव बुलाकगढ़ी के पास कुछ बच्चों ने उनसे राम राम किया। आरोप है कि मौलवी बच्चों के साथ गालीगलौज करने लगे। तभी वहां से गुजर रहे एक युवक ने विरोध किया। इसी बात पर विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ईंट से प्...