बहराइच, जून 18 -- भारी वाहनों को पास करने में आ रही थी दुश्वारी जरवलरोड, संवाददाता। घाघरा नदी के संजय सेतु पर मरम्मत का काम दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन भी वाहनों को एक घंटे तक फंसना पड़ा। भारी वाहनों को निकालने में दुश्वारी आई है। हालांकि पुल के दोनों ओर बहराइच और बाराबंकी की पुलिस लगी हुई है। मरम्मत का काम सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहता है। बीते कुछ दिन पूर्व संजय सेतु घाघरा घाट पुल पर आधा दर्जन से अधिक जगहों पर छोटी बड़ी दरारें आ गई थी। दूसरी ओर पुल पर वाहनों का दबाव भी बढ़ रहा था। शासन के अधिकारी की पहल पर मरम्मत का काम शुरू किया गया है।. माइक्रो कंक्रीट व स्टील की जाली लगराई जा रही लखनऊ बहराइच मार्ग पर स्थिति अति महत्वपूर्ण घाघरा घाट का का पुल जो नेपाल राष्ट्र के अलावा बौद्ध धर्म स्थल श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा रूपईडीहा को लखनऊ ...