बिहारशरीफ, मई 23 -- मशाल प्रतियोगिता : दूसरे दिन भी संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा छात्रों के बीच एथलेटिक्स, साइक्लिंग समेत कई विद्याओं में करायी गयी प्रतियोगिता नूरसराय प्रखंड में कबड्डी में चरुइपर विद्यालय के छात्रों का रहा दबदबा प्रतियोगता में विजेता खिलाड़ी का स्कूल प्रशासन ने प्रमाण-पत्र देकर बढ़ाया हौसला फोटो : नूरसराय खेल : नूरसराय खेल मैदान में शुक्रवार को प्रमाण-पत्र दिखाते छात्र। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज व उन्हें खेल विधाओं में नये अवसर प्रदान के उद्देश्य से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले में गुरुवार से संकुल स्तरीय बिहार प्रतिभा खेल पहचान, मशाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। दूसरे दिन शुक्रवार को प...