भागलपुर, जून 29 -- गोराडीह प्रखंड के मध्य विद्यालय बड़ी जमीन में दूसरे दिन भी तालाबंदी जारी रहा। शनिवार को भी छात्र और अभिभावक तंबू लगाकर विद्यालय के बाहर बैठे रहे। शिक्षकों को भी बाहर ही रहना पड़ा। दूसरे दिन भी शिक्षक अपनी उपस्थिति नहीं बना पाए। वे लोग विद्यालय खुलने के समय पहुंचे और छुट्टी का समय होते ही वापस लौट गए। वहीं शनिवार को भी शिक्षा विभाग के कोई अधिकारी या कर्मचारी विद्यालय का ताला खुलवाने नहीं पहुंचे। उधर छात्र और अभिभावक भी अपने जिद पर अड़े हुए हैं कि जबतक हमलोगों की समस्या को स्थायी रूप से दूर नहीं किया जाएगा। तब तक हमलोग विद्यालय का ताला नहीं खोलेंगे, लेकिन मामले को लेकर अधिकारियों और छात्रों के साथ वार्ता की पहल नहीं होने से छात्रों का पठन-पाठन पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। बताते चलें कि मवि बड़ी जमीन का पीएम श्री में चयन किया ...