बहराइच, सितम्बर 21 -- भाई को बचाने के लिए भेड़िया से लड़ पड़ी थी बहन तेजवापुर, संवाददाता। शनिवार को तीन साल के मासूम को जंगली जानवर, खेल रहे बच्चे को अपने जबड़ों में दबोच ले गया है। दूसरे दिन बच्चे का पता नहीं चला। मंझारा तौकली गांव के मजरा गंधुझाला में वारदात से खौफ है। नाव के जरिए वन विभाग की टीमें और ग्रामीण नदियों और गन्ने के खेत में तलाश कर रहे। बच्चे का सुराह नहीं मिलने से गांव के लोग और परिजन परेशान हैं। इस गांव में भेड़िया और तेंदुआ दोनों देखे जा चुके हैं। बच्चें व भेड़िया को ढूंढने के लिए वनविभाग की टीम , ड्रोन कैमरों के साथ ग्रामीण भी लाठी डंडे लेकर ढूंढ रहें हैं। टीम ने गन्ने के खेतों को घेराबंदी करके जाल भी बिछाया हैं और पिंजड़ा भी लगाया है। लेकिन अभी तक न तो लापता बच्चा हाथ लगा न ही भेड़िया ही हाथ लगा। लापता बेटे के पिता रक्ष...