गाज़ियाबाद, अप्रैल 13 -- ट्रांस हिंडन। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को भी शहर में धूम रही। इस अवसर पर शहरवासियों ने कहीं भगवान हनुमान को 51 किलोग्राम लड्डुओं का भोग लगाया तो कहीं सात किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाली। मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर भी बजरंगबली के जयकारों की गूंज रही। खोड़ा स्थित शनि मंदिर से हिंदू हितेषी संगठन ने भव्य शोभायात्रा निकाली। लगभग सात किलोमीटर लंबी यह यात्रा रविवार बाजार, चौधरी चरण सिंह गेट, वीर बाजार, साहिल चौक होते हुए गोकुलधाम गौशाला पर आकर संपन्न हुई। भव्य झांकियों के साथ निकाली गई इस यात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। हिंदू हितेषी संगठन के अध्यक्ष विकास मिश्रा ने बताया कि संगठन की तरफ से पहली बार यात्रा निकाली गई है। इस अवसर पर भरत मावी, पूनम गोयल, नवीन, मनोज गुप्ता, उपेंद्र...