एटा, जनवरी 15 -- जिले में मकर संक्रांति का पर्व दूसरे दिन गुरुवार को भी पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तिथि के विस्तार के चलते शहर से लेकर देहात तक उत्सव जैसा माहौल रहा। सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला पवित्र सरोवरों और नदियों में स्नान के लिए उमड़ पड़ा, वहीं शहर के प्रमुख मार्गों पर दान-पुण्य और खिचड़ी भोज के आयोजनों की बहार रही। मकर संक्रांति के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था भीषण ठंड पर भारी रही। गुरुवार तड़के से ही लोग कछला, लहरा, सोरों आदि गंगाघाटों के अलावा सरोवरों के लिए रवाना हुए। श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दिया और सुख-समृद्धि की कामना की। मकर संक्रांति के अवसर पर शहर के मुख्य बाजार घंटाघर, हाथीगेट, जीटी रोड, शिकोहाबाद रोड, आगरा रोड, निधौली रोड समेत विभिन्न गली मोहल्लों में खिचड़ी भोग वितरण के स्...