उरई, मई 18 -- उरई। संवाददाता। माहिल तालाब से कोंच बस स्टैंड को जोड़ने वाली सड़क पर पुल का निर्माण होने से दूसरे दिन भी रूट डायवर्जन रहने से भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आने जाने लोगों को फिर एक बार शहर का चक्कर लगाने को मजबूर हुए जिसका फायदा ई रिक्शा चालकों उठाया और अपनी मर्जी से किराया वसूला। शनिवार को दूसरे दिन भी शहर को जोड़ने वाले सुहाग महल के पास बन रहे पुल का निर्माण होने से पीडब्ल्यूडी विभाग द्रारा रूट डायवर्जन कर देने से शनिवार की सुबह से ही शहर वासियों के साथ रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। उमस भरी भीषण गर्मी मजबूरी वश में चक्कर लगाकर अपने अपने स्थान पर जा पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर रूट डायवर्जन होने से ई रिक्शा चालकों में आने जाने का भाड़ा भी बढ़ा दिया है। जिससे मजबूर होकर...