हापुड़, अक्टूबर 14 -- हापुड़। नगर के मीट व्यापारी और कर अधिवक्ता के आवास समेत चार स्थानों पर मंगलवार को दूसरे दिन भी आयकर विभाग की टीम ने जांच जारी रखी। दस्तावेजों से लेकर मोबाइल फोन, लैपटॉप की गहनता से जांच की। टीम इसी प्रयास में है कि कर चोरी का अधिक से अधिक मामला पकड़ा जा सके। अधिकारियों ने सभी परिसरों को सील कर दिया है और किसी भी व्यक्ति को अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जांच टीम सभी वित्तीय लेन-देन, बिल, बैंक खातों और कंप्यूटरों में दर्ज डेटा को खंगाल रही है। इसके अलावा आवास पर उपस्थित लोगों के बयान भी दर्ज किए गए। आयकर विभाग की टीम ने सोमवार सुबह शहर के बुलंदशहर रोड स्थित ईदगाह रोड पर इंटरनेशनल एग्रो फीडस के स्वामी मीट व्यापारी हाजी यासीन, आवास विकास कालोनी में असलम के गोल्डन फीड्स इंड्रस्टी प्रतिष्ठान और श्रीनगर में...