बरेली, दिसम्बर 3 -- सिमराबोरीपुर गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों में बरामद किये गये महिला के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से महिला के शव की शिनाख्त कराने की कोशिश शुरू की है। शिनाख्त कराने के लिए महिला का शव तीन दिन के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। सोमवार को दियोरनिया चौकी के सिमरा बोरीपुर गांव के लोग खेत पर काम करने जा रहे थे। किसानों ने सिमरा बोरीपुर गांव के चौराहे के पास झाड़ियों में 40 वर्षीय महिला का शव बोरे में देखा। महिला का शव बोरे में भरा हुआ था। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया की महिला के शव की शिनाख्त कराने के लिए उसका शव तीन दिन मोर्चरी में रखा रहेगा। शिनाख्त कराने के लिए सभी थानों में सूचना दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...