रुडकी, दिसम्बर 15 -- शहर में सोमवार को दूसरे दिन भी बिजली कटौती से लोग हलकान रहे। रामनगर बिजलीघर के तीन फीडरों से जुड़ी करीब 30 हजार की आबादी को शाम पांच बजे तक बिना बिजली के रहना पड़ा। सोमवार को सुबह बिजली गुल रहने से कामकाजी लोगों को सबसे अधिक परेशानी हुई। दरअसल, क्षेत्र में पुरानी बिजली लाइनों को बदलने और लाइनों की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को दूसरे दिन भी विद्युत वितरण खंड रामनगर रुड़की के अंतर्गत 11 केवी मथुरा विहार, टाउन-1 और पुरानी तहसील फीडर पर लाइनों की मरम्मत के लिए शटडाउन लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...