कानपुर, जनवरी 17 -- पुखरायां, संवाददाता। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हांसेमऊ में स्थित एक दूध फैक्ट्री पर गुरूवार को इनकम टैक्स की टीम 24 घंटे से फैक्ट्री के कागजातों व कम्प्यूटर के साथ वहां मिले दस्ताबेजों को खगालने में लगी है। गुरूवार की सुबह आई टीम शुक्रवार को भी फैक्ट्री के अंदर जांच पडताल करती रहे। वहां काम पर पहुंचे कर्मचारियों को बाहर से वापस भेजा गया। जो कर्मचारी अंदर थे उन्हें पीछे के गेट से बाहर निकाल दिया गया। वहीं छापे में किसी स्थानीय अधिकारी को नहीं शामिल किया गया है। हांसेमऊ में भोले मिल्क इंडस्ट्रीज धौलपुर प्राइवेट लिमिटेड छतेनी के नाम से दूध फैक्ट्री है। इसमें गुरूवार की सुबह आयकर की टीम ने छापा मारा और जो अंदर था वह अंदर ही रह गया और जो बाहर था वह अंदर नहीं जा पाया। अंदर गए कर्मचारियों के मोबाइल भी अधिकारियों ने जमा करा ...