छपरा, फरवरी 1 -- छपरा, एक संवाददाता। महिला कर्मी के साथ किए गए अमर्यादित व्यवहार को लेकर दूसरे दिन भी निगम के कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया। मामला दाखिल खारिज से जुड़ा हुआ है। कर्मियों के कार्य बहिष्कार से आम लोगों का कार्य प्रभावित रहा। मालूम हो कि महिला कर्मी की ओर से महापौर के प्रतिनिधि अमित गुप्ता के खिलाफ शुक्रवार को टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। लेकिन समाचार प्रेषण तक दूसरे दिन भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है। दूसरी तरफ अमित गुप्ता ने भी रोशनी कुमारी के खिलाफ थाना में आवेदन देकर कारवाई करने की मांग की है। यह घटना अब तूल पकड़ने लगा है। दूसरी घटना महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता के द्वारा अस्थाई कर्मियों की सूची मांगने से जुड़ा है। इसको लेकर मेयर के प्रति कर्मी काफी नाराज़ चल रहे थे। बिहार लोकल बाडीज एम्पल...