रामगढ़, अगस्त 2 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साईड में दूसरे दिन भी ट्रांसफार्मर नहीं लगा, जिससे बिजली की समस्या और गंभीर हो गई है। लोगों के घर में लगा इन्वर्टर ने भी अब जवाब दे दिया है, इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। पूरे दिन लोग बैटरी चार्ज कराने के लिए परेशानी दिखे। वहीं कई लोगों ने किराये पर जेनरेटर की व्यवस्था कर बिजली की समस्या को पाटा है। इधर शाम ढलते ही लोग सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीवों के भय से घर में ही रहना मुनासिब समझ रहे हैं। रात को रोशनी से जगमग रहने वाली रिवर साईड का ऑफिसर्स कॉलोनी, पुराना थाना कॉलोनी, दोतल्ला और बिरसा नगर बस्ती अंधेरे में पूरी तरह डूब जाता है। गुरुवार देरशाम विभाग ने दूसरे ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की थी। इसके बाद उसे रिजनल वर्कशॉप पर चार्ज कर शुक्रवार को लगाया गया था, लेकिन वो ट्रांसफार्मर...