प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 24 -- कुंडा, संवाददाता। गंगा में डूबे युवक का दूसरे दिन रविवार शाम तक सुराग नहीं लगा। गोताखोर दूसरे दिन भी नाव के सहारे उसकी खोज करते रहे। पुलिस ने गोतनी के पास जाल लगवाया है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के बजहाभीट गांव निवासी राम लखन गौतम का 22 वर्षीय बेटा अजय गौतम शनिवार को अपने नाना रामदीन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के दौरान घाट की सीढ़ियों फिसलकर गंगा में डूब गया। पुलिस गोताखोर के साथ पहुंची लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा। रविवार सुबह से ही पुलिस, गोताखोरों के साथ अजय की खोज करती रही लेकिन कहीं पता नहीं लगा। पुलिस ने गंगा घाट से करीब नौ किलोमीटर दूर गोतनी घाट पर जाल लगवाया है। एसओ दीपनारायण का कहना है कि गोतनी में जाल लगवाने के साथ ही गोताखोरों की टीम भी खोजबीन में लगी है। अभी तक उसका सुराग नहीं ...