मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लीची की आवक कम होने से दूसरे दिन शुक्रवार को भी पवन एक्सप्रेस में उच्च क्षमता पार्सल यान (वीपी) नहीं जोड़ा सका। लीची के इंतजार में पूरे दिन साइडिंग पर ही वीपी खड़ा रह गया। हालांकि, मुंबई के लिए 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस की चार टन क्षमता वाली एसएलआर बोगी से शुक्रवार को मात्र दो क्विंटल शाही लीची भेजी गयी। इसके अलावा बिहार संपर्क क्रांति के लीज से लीची दिल्ली भेजी गयी है। मालूम हो कि गुरुवार को भी वीपी को पर्याप्त लीची नहीं मिला था। 20 से वीपी चलने की संभावना रेलवे कर्मियों का कहना है कि पांच दिन पहले ही मंडल ने वीपी मुजफ्फरपुर भेज दिया है। यहां 20 मई से पर्याप्त लीची की तुड़ाई होती है। रेलवे कर्मियों ने 20 से ही वीसी के लायक पर्याप्त लीची मिलने की संभावना जताई है। फिलहा...