बदायूं, अगस्त 14 -- बदायूं, संवाददाता। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मोहसनपुर गांव में लूट के बाद दरोगा की मां की निर्मम हत्या करने वाला हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र वारदात के दूसरे दिन भी पुलिस की गिरफ्त नहीं आया। पुलिस की चार टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं, लेकिन अब तक सुराग नहीं मिल सका है। गांव में अभी भी दहशत का माहौल है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश इस्लामनगर, बिल्सी, रामपुर, चंदौसी और बदायूं के बॉर्डर इलाकों तक फैला दी गई है। धीरेंद्र की मोबाइल लोकेशन सोमवार रात रामपुर-बदायूं सीमा के पास मिली थी, लेकिन वह वहां से भी भाग गया। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी लगातार लोकेशन बदल रहा है। परिचितों के घरों में छिपकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा है। एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने दावा किया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा। सोमवार रात...