बदायूं, फरवरी 10 -- बिनावर क्षेत्र के चंदौरा गांव में बारातियों द्वारा पुलिस टीम को पीटने के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ कोई आरोपी नहीं आया। पुलिस की टीमें लगातार पुलिस को पीटने वाले आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। दरअसल पुलिस टीम बारात में साइड मांगने गई थी, लेकिन वहां मौजूद बारातियों ने नशे की हालत में अचानक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में एसआई सत्यपाल सिंह समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद एसआई सत्यपाल सिंह तीन नामजद और 17-18 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को नहीं पकड़ा पाई है। हमले के 24 घंटे से ज्यादा बीतने के बाद भी आरोपी फरार हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। बारातियों ने हमला कर एस...