चंदौली, दिसम्बर 19 -- पीडीडीयू नगर(चंदौली), हिटी ठंडी का असर तेज होता जा रहा है। जिले में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी कोहरा और धुंध छाया रहा। जिससे दोपहर बारह बजे तक सूर्य के दर्शन नहीं हुए। जिससे लोग ठिठुरते रहे। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों, नौकरीपेशा करने वालों, राहगीरों एवं कामगारों को गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई। घने कोहरे के चलते दृश्यता कम होने के कारण वाहनों एवं ट्रेनों के संचालन में दिक्कत हुई। जिससे सड़क और ट्रेन मार्ग प्रभावित रहा। हिमालयीय क्षेत्र में हो रही बर्फबारी और पछुआ हवा से जिले में मौसम का मिजाज बिगड़ता जा रहा है। गलन और घने कोहरे का असर बढ़ने से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सुबह 12 बजे तक कोहरे और धुंध से लोग बेहाल दिखे। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को कोहरा पड़ने के कारण सुबह आठ बजे...