मधुबनी, दिसम्बर 20 -- मधुबनी। दूसरे दिन भी जिले में धूप नहीं निकली। दो दिनों से ठंड बढ़ने से जिले में जनजीवन प्रभावित हो रही है। बहुत जरूरी काम से ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। ठंड का असर बाजार में भी दिखने लगा है। शाम होते ही बाजार में चहल पहल कम हो जाती है। गिलेशन बाजार के किराना दुकानदार विजय साह, अशोक कुमार ने बताया कि बहुत कम ग्राहक बाजार में खरीदारी को पहुंच रहे है। ठंड बढ़ने के साथ ही सदर अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बीपी,सुगर और हार्ट के मरीज पहुंचने लगे है। मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। शनिवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा। जिले में न्यूनतम तापमान में गिरावट और अधिकतम तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहा। विगत तीन दिनों से न्यूनतम तापमान में आई गिर...