मैनपुरी, मई 27 -- एसीएमओ किशोर सागर के अपहरण के मामले में मंगलवार को भी तहरीर नहीं दी गई। हालांकि पुलिस को जानकारी देने के बाद एसीएमओ ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में जाकर मेडिकल परीक्षण करा लिया। एसीएमओ ने परिजनों के साथ कोतवाली जाकर पूरे घटनाक्रम को मौखिक बताया। एसीएमओ के बयानों के आधार पर पुलिस ने कार के चालक को भी हिरासत में लिया था। चूंकि घटनाक्रम इटावा का बताया गया इसलिए पुलिस ने इटावा में ही एफआईआर कराने की सलाह दी। पुलिस ने जो पांच लाख रुपये एसीएमओ से लिए जा रहे थे वे बरामद करके उन्हें वापस करा दिए हैं, ऐसा बताया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दरीबा निवासी रिटायर्ड एसीएमओ किशोर सागर ने पुलिस को जानकारी दी कि 21 मई को उन्हें कार सवारों ने अगवा किया। उन्हें सूचना दी गई थी कि इटावा में जो उन्होंने निजी अस्पताल खोला है उसकी डाय...