बस्ती, अप्रैल 15 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। हर्रैया के गौतम बुद्धनगर वार्ड की अंजहिया गली में रविवार सुबह लगी आग से मां और उसके दो बच्चों की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीनों की दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। आग की घटना के बाद घर में धुआं भर गया था, जिस कारण दम घुटने से तीनों की मौत हुई। सभी मकान के प्रथम तल पर सो रहे थे। वहीं, बच्चों के पिता समेत छह लोग झुलस गए थे। हादसे के दूसरे दिन भी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आग में झुलसे सुनील केसरवानी अपने दो बच्चों व पत्नी को खोने के गम से उबर नहीं पा रहे हैं। मकान के भूतल पर कास्मेटिक की दुकान चलाने वाले सुनील की हिम्मत बंधाने पहुंच रहे लोगों की आंखें भी नम हो जा रही थीं। परिवार में दूसरे दिन भी चूल्हा नहीं जला। आस पड़ोस के लोग मौत का नजरा भूला नहीं पा रहे हैं। दोनों बच्चों व मह...