रिषिकेष, सितम्बर 17 -- ऋषिकेश-चंबा हाईवे दूसरे दिन भी नहीं खुल पाया है। हाईवे धंसने से नरेन्द्रनगर, फकोट, बगड़धार और आमसेरा के पास गिरा मलबा अभी हटाया नहीं जा सका है। गुरुवार तक हाईवे खुलने की उम्मीद है। उधर, ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे पर भी दिनभर मलबा गिरता रहा। इससे वाहनों की रफ्तार धीमी रही। गंगोत्री हाईवे बंद होने से बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों का दबाव भी बढ़ गया है। बुधवार सुबह तेज बारिश हुई। इससे ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाईवे पर मलबा हटाने में दिक्कत आई। गंगोत्री हाईवे ऋषिकेश से चंबा के बीच चार स्थानों पर मलबा गिरने से बाधित है। एनएच और बीआरओ मलबा हटाने में जुटे हैं। सड़क धंसने से पुश्ता लगाने का काम किया जा रहा है। गुरुवार तक गंगोत्री हाईवे के खुलने की उम्मीद है। उधर, बदरीनाथ हाईवे पर भी शिवपुरी और व्यासी के पास मलबा गिरने का सिलसिला दिनभर चला।...