हरदोई, अगस्त 7 -- सांडी। गर्रा नदी में डूबते दिखाई दिए बुजुर्ग की तलाश में दूसरे दिन भी पुलिस और राजस्व विभाग की उपस्थिति में गोताखोर टीम पानी में बुजुर्ग की तलाश में जुटी रही। खबर लिखे जाने तक कोई पता नहीं चल सका। मंगलवार की सुबह घर से नदी किनारे स्थित खेत के लिए निकले बुजुर्ग रधुवीर सिंह लापता हो गए। खोज खबर में नदी किनारे खेतों में काम कर रहे गांव निवासी चार युवकों ने परिजनों को बताया कि नदी की धारा में डूबता एक व्यक्ति दिखाई दिया था। इस के बाद पुत्र सोनू की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस की ओर से एसडीएम को सूचना देने के साथ ही लोकल गो ताखोरो के साथ नदी में बुजुर्ग की तलाश कराई गई, लेकिन पता नहीं चल सका। बुधवार सुबह ही एसएचओ राकेश यादव, एसआई सुशील कुमार, कानूनगो कमलेश कुमार, लेखपाल राजेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। एसडीएम मयंक कुण...