रामपुर, जुलाई 14 -- विवाद के बाद रविवार को भी प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ धार्मिक स्थल पर तैनात नजर आए। हालांकि दोनों पक्षों में तनातनी का माहौल बरकरार है। लगभग तीन वर्षों से तहसील के गांव पसियापुरा स्थित धार्मिक स्थल को लेकर दो पक्षों में विवाद चला आ रहा है। कभी इस पर एक पक्ष अपना कब्ज़ा जमा लेता है तो कभी दूसरा पक्ष इस पर अपना कब्ज़ा दर्शाता है। मगर प्रशासन मात्र दोनों पक्षों को समझा बुझाकर ही काम चलाता नजर आता है। प्रशासन द्वारा आज तक इसका समाधान नहीं करवाया गया है। जिसकी वजह से यहां आए दिन विवाद होता रहता है। इसी बीच बीते शनिवार को फिर से यहां विवाद हो गया। जिसकी वजह से यहां भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। मगर दोनों पक्षों में यही तनातनी रविवार को भी जारी नजर आई। जिसकी वजह से धार्मिक स्थल पर कार्यक्रम के चलते फ़ोर्स और अधिका...