मधुबनी, मई 13 -- झंझारपुर। लगातार दूसरे दिन सोमवार को दो मेमू ट्रेनों का परिचालन नहीं हुआ। दोनों ट्रेन के परिचालन को रद्द कर दिया गया। इससे दैनिक यात्रियों और अन्य लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे के अनुसार, रविवार को कैंसिल की गई चार में दो मेमू ट्रेन को सोमवार को भी रद्द रहने का निर्णय लिया गया। ओएचई व पैंटोग्राफ में आई गड़बड़ी के बाद एक दिन पहले रविवार को सहरसा और लहेरियासराय के बीच चलने वाली चार मेमू पैसेंजर कैंसिल कर दिया गया था। जिसमें सोमवार को दो ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया और दो मेमू ट्रेन को पुन: रद्द किया गया है। रद्द ट्रेनों में लहेरियासराय से सुबह के पांच बजकर10 मिनट पर खुलकर सहरसा जाने वाली 63379 मेमू पैसेंजर तथा 11 बजकर 10 मिनट पर सहरसा से खुलकर लहेरियासराय जाने वाली 63382 मेमू ट्रेन शामिल हैं। जबकि इसी...