बोकारो, जनवरी 10 -- दामोदा। सिजुवा ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले अशोक कुमार महतो के गुट रैयतों द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन के कारण शुक्रवार को दूसरे दिन भी बीसीसीएल दामोदा कोलियरी का उत्पादन एवं संप्रेषण कार्य ठप रहा। कोयला लदाई मजदूरों के आंदोलन से दूसरे दिन करीब दो हजार मीट्रिक टन कोयला और तीन हजार क्यूबिक मीटर ओबी का उठाव नहीं हुआ। बीसीसीएल कर्मी उपस्थिति बनाकर अपने-अपने कार्य स्थल पर बैठे रहे। आंदोलनकारी और कोयला लदाई महिला-पुरुष मजदूर दामोदा फायर एरिया के समीप टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे। समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने बताया कि समिति की ओर से प्रबंधन को लिखित पत्र देकर लोकल सेल के लोडिंग प्वाइंट को सुचारू रूप से चलाने एवं लोडिंग प्वाइंट पर कोयला उपलब्ध कराने की मांग की गई है। मगर प्रबंधन की ओर से ध्यान नहीं दिये जाने के कार...