रुडकी, मई 28 -- तहसील परिसर में बुधवार को दूसरे दिन भी लेखपालों ने अपनी मांग को लेकर हड़ताल जारी रखी। लेखपाल संघ ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने निर्धारित समय तक मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल को और अधिक उग्र बनाने की चेतावनी भी दी। वहीं लेखपालों की हड़ताल के चलते दूसरे दिन भी तहसील पहुंचे फरियादी भटकते रहे। काम पूरा न होने पर वह निराश होकर वापस लौटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...