धनबाद, जनवरी 7 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। महेशपुर कोलियरी में संचालित श्री इंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ रैयत ग्रामीणों का आंदोलन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। अपनी जमीन के बदले नियोजन व मुआवजे की मांग को लेकर महेशपुर बस्ती के रैयत कड़ाके की ठंड में भी आउटसोर्सिंग स्थल के समीप धरना पर डटे रहे। इस दौरान रैयत गुल्लू कुमार रजवार ने अपनी रैयती जमीन के कागजात दिखाते हुए बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए। आंदोलन का नेतृत्व कर रही पान देवी ने कहा कि रैयतों के उपजाऊ कृषि भूमि को बिना मुआवजा दिए बर्बाद कर दिया गया है। नियोजन और मुआवजा नहीं मिलने के कारण कई परिवारों के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौके पर आशा देवी, रूपा देवी, सारथी देवी, दुलाली देवी, रेशमी देवी, किरण कुमारी, सावित्री देवी, बेदनी देवी, कुंती देवी आदि मौ...