बोकारो, अगस्त 20 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल के ऐश पौंड के दैनिक मजदूरों द्वारा किया गया चक्का जाम आंदोलन दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। मंगलवार से मजदूर अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और ऐश पौंड वजन घर के पास सड़क अवरूद्ध कर वाहनों को रोके हुए हैं। इस चक्का जाम आंदोलन की वजह से हाइवा, ट्रक सहित कई दूसरे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इस आंदोलन से डीवीसी सीटीपीएस पर कोई असर नहीं पड़ा है। प्रशासन की तरफ से चक्का जाम आंदोलन को खत्म करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है। ऐश पौंड के सभी मजदूर आंदोलन स्थल पर डटे हुए हैं। ऐश पौंड के मजूदरों का कहना है कि हाइवा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनके साथ छल किया है। पहले कहा था कि ट्रांसपोर्टर वेतन नहीं देगा तो एसेासिएशन इसकी भरपाई करेगा मगर अब वे सभी मुकर रहे हैं। मजदूरों को ...