मऊ, जून 8 -- मऊ, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के टिकरी-मुरादपुर गांव के सामने चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल नहर के टूटे बांध का मरम्मत कार्य दूसरे दिन भी जारी रहा। सिंचाई विभाग के कर्मचारी बोरी में मिट्टी भरकर बांध में हुए होल को भरने में जुटे हुए है। बांध टूटने से लगभग सौ एकड़ भूमि जलमग्न हो गई है। वहीं कुछ किसानों की धान नर्सरी भी खराब हो गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सोमवार तक कार्य पूरा कर नहर पुनः चालू हो जाएगी। प्रथम पंचवर्षीय योजना में बनी एशिया की दूसरी चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल नहर दोहरीघाट ब्लाक के किसानों की खेतीबारी के लिए वरदान है। मऊ जनपद से बलिया तक 350 किमी में फैली इस नहर से 50 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिंचाई होती है। रवि सीजन के बाद से नहर साफ-सफाई और मरम्मत के नाम पर बंद चल रहीं थी। जिसपर सिंचाई विभाग ने लाखों रुपये...