हापुड़, अप्रैल 19 -- अपनी ही कड़ी मेहनत मशक्कत की पगार लेने को धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो रहे चीनी मिल कर्मियों ने भुगतान न मिलने पर आज हेड ऑफिस में तालाबंदी करने की चेतावनी दी। रिटेनरशिप और ओवर टाइम से जुड़ा करीब डेढ़ करोड़ का भुगतान न मिलने से आर्थिक तंगी में घिरे चीनी मिल के कर्मचारियों को बेमियादी धरना शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। सुरेश चौधरी, मास्टर ताहिर, रतिराम भाटी, अमरजीत सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर बकाया चल रहे भुगतान की अदायगी नहीं हो पाती है, तो फिर विरोध में आज चीनी मिल के हेड ऑफिस में तालाबंदी कर सारा कामकाज ठप कर दिया जाएगा। कैश मोहम्मद, नासिर खां, सुरेंद्र सिंह, राजबहादुर, परवेज, जितेंद्र भड़ाना, सुनील, बलदेव, सतबीर सिंह ने आरोप लगाया कि लगातार वादे करता आ रहा मिल प्रबंधन अभी तक खरा नहीं उतर पाया ...