लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- कांग्रेस भवन पर हुई तोड़फोड़ के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस का अनिश्चिकालीन अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन डॉ. रईस उस्मानी, कमलजीत सिंह, आफताब अंसारी, अब्दुल रहीम, लतीफ आजम, शक्ति शरण गौतम, शराफत अली, शिव भगवान श्रीवास्तव, मोहन चंद उप्रेती, रामकुमार वर्मा, तरुण शालू आदि अनशन की अगुवाई कर रहे अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने कहा कि शासन का प्रशासन पर कोई अंकुश नहीं है। जिले में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। कांग्रेस दफ्तर पर हुई तोड़फोड़ को लेकर 20 दिन हो गए अब तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। मोहनचंद उप्रेती व दीपक बाजपेई ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी रामकुमार मिश्र, रवि तिवारी, राजेंद्र गुप्ता, पंकज शुक्ला, रामजीवन र...