पीलीभीत, मई 4 -- बरखेड़ा, संवाददाता। फायरिंग के मामले में पुलिस दूसरे दिन भी असलहे का पता नहीं लगा सकी। पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई भी नहीं हो सकी। हर्ष फायरिंग के मामले में भी पुलिस का रवैया लचीला बना हुआ है। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव न्यूरानपुर मुड़िया निवासी एक ग्रामीण की गुरुवार रात गांव पतरसिया स्थित बारात घर बारात आई थी। विवाह समारोह में रात करीब साढ़े नौ बजे द्वारचार के दौरान किसी ने फायरिंग कर दी। अचानक फायरिंग होने से बरेली के थाना क्योलड़िया के गांव ज्योति जागीर निवासी राजीव उर्फ राजू के गोली लग गई। राजीव का बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने गुरुवार रात को ही बारात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीबीआर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बरेली जाकर घायल का हालचाल जाना। इसके बाद असलहा और फायरिंग करने...