कन्नौज, नवम्बर 4 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के पूर्वी बाईपास ब्लॉक गेट के पास और कांशीराम कालोनी के सामने हाईवे किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने का काम दूसरे दिन भी पालिका प्रशासन द्वारा किया गया। हालांकि इस अभियान से जहां अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। वहीं आम लोगों में पक्षपात पूर्ण कार्रवाई के आरोप भी लगाए गए। नगर के पूर्वी बाईपास पर ब्लॉक गेट के पास रखे खोखों को हटाने के लिए सपा नेता संतोष गुप्ता द्वारा पिछले लंबे समय से शिकायत कर अभियान चलाया जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ कांशीराम कालोनी के सामने हाईवे किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने की शासन-प्रशासन से शिकायत की गई थी। जबकि हकीकत यह है कि जीटी रोड हाईवे चौड़ीकरण के बाद एनएचएआई की लापरवाही और लोगों के विरोध के चलते सडक़ के दोनों तरफ सेफ्टीवाल नहीं बनवाई गई थी। उसी का परिणाम था कि सडक़ चौड़ीकर...